Saturday, November 15, 2008

पेरियार छात्रावास

यह छात्रावास ज ने वि के एकदम मध्य भाग में है जो कि गोदवरी बस स्टाप से २ मिनट की दूरी पर है । यहां स्नातक से लेकर पी एचडी तक के लगभग ३२५ छात्र रहतें हैं ,यहां पर छात्रों के लिए एक अत्याधुनिक जिम, टी.वी रुम, भोजनालय ,वाचनालय एवं बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा है । पेरियार छात्रावास के संचालन के लिए ४ वार्डन हैं,के डा रजनीश मिश्र यहां के वरिष्ठ वार्डन हैं । यहां का वातावरण बहुत ही अच्छा है प्रत्येक वर्ष इस छात्रावास के छात्र संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में काफी संख्या में चयनित होते हैं । यहां के भोजनालय का खाना तो बहुत ही स्वादिष्ट बनता है जिसका स्वाद लेने के लिए बाहर के लोग भी आते हैं । इसके परिसर में एक बहुत ही अच्छा बगीचा है जहां तरह तरह के पुष्प लगे हुए हैं । यहां का होस्टल नाइट पुरे ज ने वि में प्रसिद्ध है जो कि दो दिनों तक चलता है पहले दिन जहां "रीजनल नाइट " का आयोजन होता है वहीं दूसरे दिन "पेरियार स्पेशल" आयोजित होता है जिसमें छात्रावास के ही छात्र भाग लेते हैं । पेरियार के पास नीलगिरि कैन्टीन है जिसमें सांयकाल छात्र चाय नाश्ते का आनंद लेते हैं और इसी के पास भारतीय स्टेट बैंक की शाखा और ए.टी.एम है ।

No comments: