Friday, September 19, 2008

जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय

जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय
जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय भारत वर्ष की राजधानी नई दिल्ली में अवस्थित है .यह दिल्ली के दक्षिण भाग में है जो की दिल्ली विमानपत्तन से मात्र १५ मिनट की दूरी पर है। इसकी स्थापना १९६६ में संसद के एक अधिनियम के तहत हुआ है और १९६९ में डॉ जी पार्थसारथी यहाँ के पहले कुलपति बने वर्तमान में डॉ बी बी भट्टाचार्य यहाँ के कुलपति हैं और प्रो यशपाल यहाँ के कुलाधिपति हैं ,हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ के आर नारायण यहाँ के कुलपति रह चुके हैं और हमारे वर्त्तमान उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी यहाँ पर अन्तराष्ट्रीय अध्ययन केन्द्र में प्र्रध्यापक रह चुके हैं । ज.ने .वि का परिसर अरावली पर्वत श्रंखला पर अवस्थित है और यह १००० एकड़ में फैला हुआ है जो की प्राकृतिक मनोरम से परिपूर्ण है । एक रोचक तथ्य यह भी है की यहाँ पर नव पाषाण काल के कुछ अवशेष मिले हैं। ज.ने .वि को चार भागों में बांटा गया है उत्तराखंड दक्शीनापुरम पश्चिमाबाद और पूर्वांचल और इसके दो प्रवेश द्वार हैं एक उत्तरी द्वार और दूसरा पूर्वी द्वार पर जहाँ उत्तरी द्वार मुनिरका विहार के पास खुलता है वहीं पूर्वी द्वार अरुणा आसफ अली मार्ग पर । ज .ने.वि में ६१५ नंबर की बस सेवा है जो की पूर्वांचल होस्टल से मिन्टो रोड तक चलती है । इस विश्विद्यालय में कुल १३ संकाय हैं