Friday, November 14, 2008

स्पेनी पुर्तगाली इतालवी एवं लातीनी अमेरिकाई अध्ययन संस्थान

यह केन्द्र भाषा संस्थान का सबसे सक्रिय केन्द्र माना जाता है । डा अपराजित चट्टोपाध्याय इस केन्द्र के अध्यक्ष हैं वैसे इस केन्द्र में कुल ९ प्राध्यापक हैं जो कि अपने अपने क्षेत्र में दक्ष हैं । यहां स्नातक से लेकर पी एचडी तक शिक्षण कार्य होता है । यह केन्द्र स्पेनी भाषा एवं लातीनी अमेरिकाई अध्ययन के शिक्षण एवं शोध कार्य के लिए न केवल भारत में बल्कि विश्व में भी इसकी अलग पहचान है इस केन्द्र का स्पेन तथा दूसरे अन्य लातीनी अमेरिकाई विश्र्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक गठबंधन हैं । भविष्य में यहाँ पुर्तगाली एवं इतालवी भाषाओं में भी डिग्री कार्यक्रम आरंभ करने का प्रस्ताव विचाराधीन है । यहां के छात्र आज कई बड़े संस्थानों में ऊच्च पदों पर कार्यरत हैं ,यहां के छात्र पढाई के साथ साथ अन्य क्रियाकलापों में भी आगे रहतें हैं । यहां प्रतिवर्ष हिस्पानिक होरिजोन नामक वार्षिक पत्रिका निकलती है.

1 comment:

Amit K Sagar said...

ब्लोगिंग जगत में आपका स्वागत है. खूब लिखें, खूब पढ़ें, स्वच्छ समाज का रूप धरें, बुराई को मिटायें, अच्छाई जगत को सिखाएं...खूब लिखें-लिखायें...
---
आप मेरे ब्लॉग पर सादर आमंत्रित हैं.
---
अमित के. सागर
(उल्टा तीर)